महिला के चेहरे पर स्प्रे छिड़ककर गहने और मोबाइल लेकर उचक्के फरार, छानबीन में जुटी पुलिस

Spread the love

महिला के चेहरे पर स्प्रे छिड़ककर गहने और मोबाइल लेकर उचक्के फरार, छानबीन में जुटी पुलिस


बलिया। खबर यूपी के बलिया से है, जहां शहर के गुदरी बाजार में एक महिला के चेहरे पर स्प्रे छिड़कर दो उचक्कों ने महिला के गहने समेत बैग लेकर फरार हो गए। जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आने व तहरीर मिलने के बाद रविवार को कोतवाली पुलिस छानबीन में जुट गई। घटना शनिवार की दोपहर बाद की बताई जा रही है।







मिली जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली के बेदुआ निवासी सीमा देवी शनिवार को घर से चौक स्थित अपनी दुकान पर जा रही थी। इसी दौरान महाराजा अग्रसेन मार्ग के मोड़ पर दो उचक्कों ने सीमा को रोक लिया। इसके बाद एक पर्ची दिखाते हुए डॉक्टर का पता पूछने लगे। सीमा ने पते के बारे में अनिभिज्ञता जाहिर किया। इसीबीच एक युवक ने तबीयत खराब होने का हवाला देते हुए पानी मांगा। सीमा पानी की बोतल खरीद कर युवक को दिया। युवक ने पानी लेने के बाद अपने-आपको कुछ ठीक होने की बात कहते हुए सीमा की प्रशंसा करते हुए सीमा के चेहरे पर स्प्रे कर दिया। जिसके बाद सीमा कुछ बदहोश हो गई। तब एक उचक्के ने सीमा से कहा कि आप इतने गहने पहनकर मत घूमिए। कोई ले सकता है। आप इसे बैग में रख लीजिए। तत्पश्चात सीमा ने गहने उतारकर बैग में रख लिए। इसके बाद दोनों उचक्के सीमा से बैग लेकर फरार हो गये। जिसमें गहने के अलावा मोबाइल, शाल व तीन-चार सौ रुपए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *