
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन, CM को संबोधित ज्ञापन DM को सौंपा
बलिया। प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का हो रहे उत्पीड़न, मांगों व समस्याओं के संबंध में महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने शनिवार की दोपहर एक बजे कलेक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान सीएम को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।

ज्ञापन में मांग किया कि आंगनबाड़ी वर्कर और हेल्पर को कम से कम जिंदा रहने लायक मानदेय और पेंशन हेतु बजट में वित्तीय आवंटन बढ़ाया जाए। 62 साल की कम उम्र होने पर तभी काम से अलग किया जाए, जब उन्हें पेंशन दी जाए। अगर पेंशन न दी जाए तो उन्हें काम से न हटाया जाए। सभी आंगनबाड़ी वर्कर और हेल्पर को रिटायर होने पर बुढ़ापा पेंशन बिना शर्त दी जाए। वजन मशीन, इंफेटोमीटर, स्टेडियो मीटर खराब हो चुके हैं। इनकी व्यवस्था तत्काल रूप से कराई जाए। इस मौके पर श्वेता मिश्रा, साधना त्रिपाठी सहित तमाम आंगनबाड़ी बहनें मौजूद रहीं।