
उससा चट्टी पर अराजकतत्वों ने रविदास की प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त
पुलिस में अज्ञात के विरुद्ध दर्ज किया मुकदमा
बलिया। पकडी थाना क्षेत्र के ग्राम उससा नई चट्टी (बाजार) के निकट चबुतरे पर स्थापित संत रविदास की प्रतिमा के दाहिने हाथ व उसी हाथ का पंजा टूटा हुआ शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों द्वारा देखा गया। मामले में पुलिस ने अच्छेलाल के तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध संबंधीत धाराओ में मुकदमा दर्ज कर शुरू कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम उससा नई चट्टी (बाजार) के पास सडक से करीब 50 मीटर की दूरी पर ग्राम समाज की भूमि पर संत रविदास की मूर्ति स्थापित है। जिनकी प्रतिमा को क्षतिग्रस्त ग्रामीणों द्वारा देखा गया। जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा थाना स्थानीय पकडी को दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा ग्रामीणों को समझा बुझाकर नई प्रतिमा स्थापित कराने तथा दोषी व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए।