

DIG के आदेश पर SP ने एसआई रणजीत व आरक्षी शैलेश को किया निलंबित
SDM के स्टेनो, एसआई व सुभासपा के प्रभारी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
सुभासपा के प्रभारी को एसआई व आरक्षी ने की थी पिटाई
सुभासपा नेता के पैर पर कार चढ़ने का था मामला
बलिया। खबर यूपी के बलिया से है, जहां बांसडीह तहसील परिसर में कार के धक्के से घायल हुए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के बांसडीह विधानसभा प्रभारी उमापति राजभर के साथ बांसडीह कोतवाली परिसर में पुलिस कर्मियों द्वारा बेरहमी से की गई पिटाई के मामले में डीआईजी आजमगढ़ परिक्षेत्र सुनील कुमार सिंह ने संज्ञान में लेते हुए बांसडीह कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक रणजीत विश्वकर्मा एवं आरक्षी शैलेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई के आदेश दिया हैं। डीआईजी के आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने दोनों को बुधवार निलंबित कर दिया। इस मामले बांसडीह कोतवाली में पुलिस ने पीड़ित उमापति राजभर के तहरीर पर स्टेनो/पेशकार दीपक कुमार एवं एसआई रणजीत विश्वकर्मा के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (बीएन एस), 2023 के तहत धारा 281, 115(2), 352, 351(3) तथा स्टेनो दीपक कुमार के तहरीर पर उमापति राजभर के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (बीएन एस), 2023 के तहत 115(2), 352, 132, 121(1) मुकदमा दर्ज कार्रवाई आरम्भ कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार सुभासपा के विधानसभा प्रभारी उमापति राजभर पुत्र रामकिशुन राजभर निवासी सपही थाना सुखपुरा मंगलवार की दोपहर किसी काम से बांसडीह तहसील गए हुए थे। जहां एसडीएम के स्टेनो/पेशकार की कार उनके पैर पर चढ़ गई। इसको लेकर स्टेनो दीपक कुमार व उमापति के बीच कहासुनी हो गई। इस दौरान स्टेनो ने कोतवाली फोन कर पुलिस बुला लिया। सूचना पर पहुंचे उप निरीक्षक रणजीत विश्वकर्मा एवं आरक्षी शैलेश कुमार ने उमापति राजभर के साथ दुर्व्यवहार करते हुए उन्हें कोतवाली परिसर ले आए, जहां उनकी बेरहमी से पिटाई कर दिया। इसको जानकारी होने पर सुभासपा कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई की मांग को लेकर हो-हल्ला किया। वही कार्रवाई न होने की स्थिति में सात फरवरी को बांसडीह कोतवाली का घेराव करने का ऐलान कर दिया। उधर
पीड़ित उमापति राजभर ने एसआई रंजीत विश्वकर्मा एवं बांसडीह एसडीएम के स्टेनो दीपक के विरुद्ध बांसडीह कोतवाली में नामजद तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अनिल कुमार झा ने बताया कि एसडीएम के स्टेनो की कार बांसडीह विस के प्रभारी उमापति राजभर के पैर पर चढ़ गई थी। इसको लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। इस मामले में दोनों पक्षों से प्राप्त तहरीर के आधार पर दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच सीओ बांसडीह प्रभात कुमार द्वारा की जा रही है। इस मामले में प्रथमदृष्टया एसपी ने एसआई रंजीत विश्वकर्मा व शैलेश कुमार को निलंबित कर दिया है। शेष कार्रवाई प्रचलित है।