सुरक्षा बलों के साथ बांसडीह पुलिस ने किया पैदल मार्च
आगामी लोकसभा चुनाव और रमजान को लेकर पुलिस दिखी अलर्ट
बांसडीह। आगामी लोकसभा चुनाव और रमजान पर्व को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है।यही वजह है कि रविवार को बाँसडीह थाना पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ पैदल मार्च किया।
एक तरफ 2024 लोकसभा चुनाव तो दूसरी तरफ रमजान का पर्व वहीं मुख्तार अंसारी की मौत के चलते विशेष रूप से पुलिस विभाग चौकन्ना है। ताकि किसी प्रकार के अपराधी या अराजक तत्व माहौल को खराब न कर सकें। इसके लिए मुख्यमंत्री सहित डीजीपी प्रशांत कुमार लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। ऐसे में बंसडीह थाना प्रभारी इंस्पेक्टर स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार फोर्स के साथ फ्लैग मार्च करते हुए, जगह जगह व्यापारियों,संभ्रांत लोगों से मिलकर अराजकतत्वों पर नजर के साथ छोटी मोटी घटनाओं से भी पुलिस को अवगत कराने का अपील किया जा रहा है।इस दौरान बांसडीह नगर पंचायत के बड़ी बाजार,सब्जी मंडी अंबेडकर तिराहा के साथ ही क्षेत्र के दर्जनों गांव देवडीह,मैरिटार, केवरा में भी भ्रमण किया गया। कोतवाल स्वतंत्र कुमार सिंह कहा कि क्षेत्र के असमाजिक तत्वों पर पैनी नजर बनी हुई है, अगर शांति व्यवस्था कायम करने में बाधा उत्पन्न की कोशिश हुई तो सख्ती से निपटने की तैयारी है। कानून से खिलवाड़ करना बिल्कुल बर्दाश्त के बाहर होगा।