
OPS की मांग को लेकर शिक्षकों व कर्मचारियों ने सांसदों को सौंपा ज्ञापन
बलिया। अटेवा पेंशन बचावो मंच बलिया के तत्वावधान में जनपद के सैकड़ों शिक्षक व विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने रविवार की दोपहर एक बजे नई पेंशन व्यवस्था को समाप्त कर पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली के लिए सांसद सनातन पाण्डेय को पीडब्लूडी डाक बंगले में ज्ञापन सौंपा। इस दौरान शिक्षकों व कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करो का नारा भी लगाया।
ज्ञापन लेने के उपरांत शिक्षकों एवं कर्मचारियों की मांग को गंभीरता से लेते हुए सांसद ने पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली एवं निजीकरण की समाप्ति के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखने का आश्वासन दिया। कहा कि उनकी पार्टी सदैव समस्त वर्गों के साथ-साथ शिक्षकों एवं कर्मचारियों के हित में निर्णय लेती रही है। उन्होंने सदन में पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे को पार्टी फोरम और संसद में जोरदार तरीके से उठाने का आश्वासन भी दिया। ज्ञापन देने वालों में मुख रूप से अटेवा जिला कार्यकारिणी से संजय पाण्डेय, विनय राय,पंकज कुमार सिंह,संजीव कुमार सिंह, लाल बहादुर शर्मा, राजीव गुप्ता, मलय पाण्डेय, गणेश सिंह, राज कुमार गुप्ता, उर्वशी सिंह, क्रांति देव सिंह आदि मौजूद रहे।