27 मार्च को जुलूस निकालने का क्षेत्रीय संघर्ष समिति ने लिया निर्णय

Spread the love

27 मार्च को जुलूस निकालने का क्षेत्रीय संघर्ष समिति ने लिया निर्णय
सहमति के छह माह बाद भी मांग नहीं हुई पूर्ण, मिल रहा झूठा आश्वासन
बलिया। क्षेत्रीय संघर्ष समिति के तत्वावधान में शुक्रवार को गणमान्य लोगों ने फेफना जंक्शन रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर अपनी मांगों को लेकर रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष को संबोधित ज्ञापन स्टेशन मास्टर को तथा जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन थानाध्यक्ष फेफना को सौंपा।





समिति ने चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक हर महीने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया जाएगा और ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसी क्रम में आगामी 27 मार्च को जुलूस निकालकर ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया। समिति के संयोजक जनार्दन सिंह ने बताया कि रेल आंदोलन के दौरान सारनाथ एक्सप्रेस, उत्सर्ग एक्सप्रेस, सद्भावना या कामायनी एक्सप्रेस के ठहराव, रेलवे क्रॉसिंग पर उपरिगामी सेतु का निर्माण, टिकट खिड़की, आरक्षण खिड़की एवं यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण प्लेटफॉर्म के बाहर करने पर सहमति बनी थी। लेकिन छह महीने बीत जाने के बाद भी इन मांगों पर कोई अमल नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि 27 दिसंबर 2024 को क्षेत्रीय संघर्ष समिति फेफना के प्रतिनिधियों की डीआरएम वाराणसी से वार्ता हुई थी। बैठक में डीआरएम ने बताया था कि भीड़ की समस्या को कम करने के लिए यदि बलिया जिला प्रशासन लिखित रूप से सहमति दे तो रेल प्रशासन कुछ गाड़ियों का संचालन फेफना से करने पर विचार कर सकता है। साथ ही, रेलवे क्रॉसिंग पर उपरिगामी सेतु के निर्माण के लिए रेल एवं जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त सर्वे करने की बात कही गई थी। बावजूद इसके अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस मौके पर परमहंस सिंह, हरेन्द्र यादव, राजेश कुमार गुप्त, तेजनारायण, सतीश उपाध्याय, अभय नारायण यादव, समरबहादुर यादव, लखीचंद सराफ, संतोष सिंह, भरत राम, अवधेश सिंह, सुनील भारती, विनोद कुमार गुप्त, लल्लन राम आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *