
बलिया में घरेलू विवाद में अधेड़ ने फांसी लगाकर दी जान
बलिया। बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के शेर (बड़की सेरियां) में शुक्रवार की दोपहर घरेलू विवाद के बाद अधेड़ ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया।
परिजनों के अनुसार मृतक जयप्रकाश श्रीवास्तव 55 वर्ष की पत्नी से किसी बात को लेकर कुछ कहासुनी हो गई। इसके बाद वह अपने घर की छत पर टहलने चला गया। काफी समय बाद उनका पुत्र जब उनके कमरे में किसी काम से गया तो वहां अपने पिता को बिजली के तार के फंदे में लटका देख शोर मचाया। शोर सुनकर मृतक की पत्नी व आस पास के लोग मौके पर पंहुच गए। जहां जयप्रकाश को तार से टंगा देखकर मौके पर जुटे लोगों ने शव को नीचे उतारा और पुलिस को घटना की सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरा। इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।