
ट्रैक्टर की चपेट में आने से कक्षा छठवीं की छात्रा की मौत, ग्रामीणों ने लगाया जाम
बलिया। फेफना थाना क्षेत्र के मटिही गांव के समीप सोमवार की सुबह ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से कक्षा छठवीं की छात्रा संजना भारती 14 वर्ष पुत्री राजेंद्र भारती निवासी मटिही थाना फेफना की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया। सूचना मिलते ही कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई है और जामकर्ताओं से वार्ता कर रही है।