
SP ने पुलिस लाइन में परेड की ली सलामी
अनुशासन व एकरूपता बनाने के लिए टोलीवार करवाया ड्रिल
बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन बलिया में साप्ताहिक परेड की सलामी ली तथा परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस बल के साथ स्वयं शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए दौड़ लगाई। इसके साथ ही अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए ड्रिल भी करवाया।

इस दौरान पुलिसकर्मियों को आपात स्थिति से निपटने व अपराधों की रोकथाम के लिए दंगा निरोधक उपकरणों के रख-रखाव व क्रियाशीलता के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। तत्पश्चात एसपी ने यूपी 112 पीआरवी में मौजूद दंगा नियंत्रण उपकरणों, फर्स्ट ऐड किट आदि विभिन्न उपकरणों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उपकरणों की नियमित साफ-सफाई व समुचित देखरेख व कुशल संचालन के लिए निर्देश दिया।
ज्ञात हो कि सात फरवरी 2025 को शहर कोतवाली में पीड़ित के पिता मदन बिंद ने तहरीर दिया था कि संजय सिंह पुत्र बैजनाथ सिंह द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर जान से मारने की नीयत उसके पुत्र मिशुन बिंद पर तेजाब फेंककर जलाने की कोशिश किया गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 124(1) बीएनएस का मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन शुरू कर दिया। इसी क्रम में कोतवाली पुलिस ने आरोपी संजय सिंह को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।





