
चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, तीन फरार
बलिया। बैरिया पुलिस ने हत्या के प्रयास करने वाले वांछित आरोपी सोनू गोड़ पुत्र सुरेश गोड़ निवासी चांदपुर थाना बैरिया जनपद बलिया, लक्ष्मण गोड़ पुत्र स्व राधा मोहन गोड़ निवासी चांदपुर थाना बैरिया जनपद बलिया, सुरेश गोड़ पुत्र स्व राधामोहन गोड़ निवासी चांदपुर थाना बैरिया जनपद बलिया एवं मन्टू गोड़ पुत्र सुरेश गोड़ निवासी चांदपुर थाना बैरिया जनपद बलिया को गुरुवार को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया। जबकि तीन आरोपी अब भी पुलिस के पकड़ से दूर है।

ज्ञात हो कि 12 फरवरी 2025 को वादी द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया था कि विपक्षी सुरेश गोड पुत्र स्व मोहन गोड़, मंटु गोड पुत्र सुरेश गोड़, सोनू गोड़ पुत्र सुरेश गोड़, लक्ष्मण गोड़ पुत्र स्व मोहन गोड़, पन्ना लाल गोड़ पुत्र स्व मोहन गोड़, सुरज गोड़ पुत्र सुरेश गोड़, शिवजी गोड़ पुत्र पन्ना लाल गोड़ व पांच अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी तथा वादी के परिवार पर धारदार हथियार, भाला, गड़ासा के साथ गाली देते हुए जान से मारने की नियत से वार किया गया।इसके साथ ही बहन के साथ छेड़खानी किया गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 109/118(1)/115(2)/352/351(3)/333/3(5)/74 बीएनएस के तहत पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दिया। जिसके क्रम में पुलिस ने चार आरोपियों को गिफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। जबकि तीन आरोपी क्रमश: पन्ना लाल गोड़ पुत्र स्व मोहन गोड़ निवासी चांदपुर थाना बैरिया बलिया, सूरज गोड़ पुत्र सुरेश गोड़ निवासी चांदपुर थाना बैरिया बलिया एवं शिवजी गोड़ पुत्र पन्ना लाल गोड़ निवासी चांदपुर थाना बैरिया बलिया फरार चल रहे है।





