
बिहार प्रांत के कोशिला गांव के समीप छठवें दिन मिला अंकित का शव
बलिया। सिकंदरपुर क्षेत्र के खरीद पीपा पुल से सरयु नदी में पिकअप से गिरे 20 वर्षीय युवक का शव आखिर छठवें दिन रविवार को घटना स्थल से करीब पांच किमी दूर बिहार प्रान्त के कोशिला गांव के समीप नदी में उतराया मिला।
बता दे कि थाना क्षेत्र के हरनातार गांव निवासी अंकित वर्मा अपने भाई के साथ पिछले मंगलवार को दरौली घाट के समीप से पिकअप द्वारा सिकन्दरपुर के लिए चला। पिकअप खरीद घाट के समीप जैसे ही पीपा पुल पर चढ़ा कि असन्तुलित हो कर नदी में गिर गया। जिससे अंकित व उसका भाई डूबने लगे। इस दौरान अंकित तो पानी में डूब गया, लेकिन उसका भाई तैर कर नदी से बाहर निकल आया। घटना की जानकारी होते ही अंकित की तलाश की जा रही थी लेकिन उसका कहीं पता ना चला। रविवार को उसका शव बिहार प्रांत के कोशिला गांव के समीप नदी में उतराया हुआ मिला।





