
सात पशुओं संग दो पशु तस्कर गिरफ्तार
बलिया। मुखबीर द्वारा उभांव पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र के तेन्दुआ पाही गांव के बगल में फतेहबहादुर यादव के बगीचा में दो व्यक्ति कुछ पशुओं को बेरहमी से बांधे हुए है तथा पशुओं को वाहन पर लादकर सिकन्दरपुर के रास्ते बिहार ले जाने की फिराक में है। वह किसी वाहन का इंतजार कर रहे है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने सात पशुओं को बरामद किया। वहीं दो पशु तस्करों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम व पता नसीम नट उर्फ पुतुल पुत्र बुच्चा नट निवासी सुवाह थाना मधुबन जनपद मऊ एवं गोलू नट पुत्र टिपू नट निवासी सुवाह थाना मधुबन जनपद मऊ बताया।