
भरौली पुल पर औचक निरीक्षण करने पहुंचे एसपी
बलिया। रविवार की मध्यरात्रि चितबड़ागांव एवं सोमवार की भोर में अंतर्राज्यीय सीमा भरौली पुल पर औचक निरीक्षण करने पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह पहुंचे, जहां आने-जाने वाले संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग की गई। इसके अलावा ड्यूटी में तैनात अधिकारियों व पुलिसकर्मियों की भी चेकिंग की गई।
एसपी ने यातायात व्यवस्था को सूचारू रुप से बनाए रखने और संदिग्ध गतिविधियों पर भी नजर रखने का आदेश दिया। निर्देश दिया कि अन्तर्राज्यीय सीमा पर किसी भी प्रकार की कोई अवैध गतिविधियां न होने पाए। इसके अलावा श्रद्धालुओं को आवागमन में किसी भी प्रकार का कोई परेशानी न हो। इस मौके पर एएसपी दक्षिणी कृपाशंकर, सीओ सदर श्याम कांत, नरही एसएचओ सुनील चंद्र तिवारी आदि मौजूद रहे।
———