
बलिया में सड़क दुर्घटना में वृद्ध की मौत
बलिया। सुखपुरा थाना क्षेत्र के मिड्ढा गांव के समीप रविवार की रात करीब नौ बजे सड़क Sandwich में एक वृद्ध की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक की शिनाख्त देवनारायण शुक्ला 65 वर्ष निवासी मिड्ढा थाना सुखपुरा जनपद बलिया के रूप में की गई। बताया जा रहा है कि मृतक किसी शादी समारोह से बाइक से घर वापस लौट रहे थे, तभी गांव के पास किसी वाहन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई।