बलिया। सुखपुरा थाना क्षेत्र के ब्रह्मइन गांव में कुल्हाड़ी से मारकर दो छात्रों को घायल कर दिया गया। जिसमें पीड़ित के बाबा के तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा कराया गया है। एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि ब्रह्माइन गांव के एक निजी विद्यालय से पढ़कर हनुमानगंज अपने घर जा रहे छात्र समीर 14 पुत्र सुरेन्द्र पासवान तथा मण्टू चौहान 14 पुत्र हरे राम चौहान जब ब्रह्माइन रोड पर पहुंचे थे। उसी समय पहले से घात लगाकर अंकित पासवान पुत्र युगल पासवान निवासी ब्रह्माइन ने अपने पिता व चाचा के कहने पर समीर के उपर कूल्हाड़ी से वार कर दिया। समीर के हाथपर गम्भीर चोट लगा। इसी बीच बचाव मण्टू के हाथ में गम्भीर चोट आई। समीर के बाबा के तहरीर पर तीन नामजद के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस के माने तो होली के दिन इन लोगों में विवाद हुआ था।