बालिका के साथ रेप का परिजनों में लगाया आरोप, किया हंगामा

Spread the love

बालिका के साथ रेप का परिजनों में लगाया आरोप, किया हंगामा

पुलिस पर मेडिकल मुआयना नहीं कराने का लगा रहे परिजन आरोप

बालिका बार-बार हो रही बेहोश, परिजन चिंतित

बलिया। शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में 11 वर्षीय बालिका के साथ रेप का आरोप लगाते हुए परिजनों ने शनिवार की दोपहर जिला महिला अस्पताल में हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि बालिका बार-बार बेहोश हो जा रही है, लेकिन पुलिस बालिका का मेडिकल मुआयना नहीं करा रही है। जबकि पुलिस इसे रेप नहीं मान रही है। बल्कि किशोरी द्वारा स्वयं जाना और आना बताया जा रहा है। इस मामले में पुलिस पहले ही मुकदमा दर्ज कर चुकी है।





पीड़िता के भाई के अनुसार 22 जनवरी की रात करीब आठ बजे शहर कोतवाली के बिचला घाट चौकी क्षेत्र के एक मोहल्ले में 11 वर्षी बालिका व आठ वर्षीय उसका भाई प्रसाद ग्रहण करके घर लौट रहे थे। इसी बीच चार लोग मुंह बांधकर आए और उन्हें लेकर बोलेरो में साथ चले गए। 24 घंटे बाद लड़की व उसका भाई वापस घर लौटे। घटना के करीब दो दिन बाद लड़की बार-बार बेहोश होने लगी। तब लड़के ने बताया। तब जाकर पुलिस को सूचना दी गई। भाई का आरोप है कि बार-बार गुहार लगाने के बाद भी पुलिस बालिका का मेडिकल मुआयना नहीं करा रही है।





इस बाबत शहर कोतवाल योगेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बालिका के साथ कोई रेप नहीं हुआ है। मेडिकल में इसकी पुष्टि नहीं हुई है। बालिका स्वयं घर छोड़कर गई थी और पुन: वापस भी लौटी है। बताया कि बालिका शरीर से कमजोर है जिसके कारण बार-बार बेहोश हो रही है। इस मामले में पहले ही सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *