
यातायात व्यवस्था को लेकर सीआरओ ने नगर का किया भ्रमण
बलिया। जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन सिंह ने शहर में यातायात की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए बृहस्पतिवार को नगर का भ्रमण किया। उन्होंने बताया कि शहर के विभिन्न चौराहों का सुंदरीकरण कराया जा रहा हैं। जाम से मुक्ति के लिए सारे प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए धनराशि स्वीकृत कर दिया गया है। टेंडर की सारी प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।
इसके अतिरिक्त चौराहों पर पहला कार्य बिजली की पोल को शिफ्ट करना, जिसे बिजली विभाग के अधिकारियों निर्देशित कर दिया गया है तथा कार्य भी प्रारंभ हो गया है। चित्तू पाण्डेय चौराहे पर दो पोल, विशुनीपुर चौराहे पर एक पोल, टीडी कॉलेज चौराहे पर दो पोल तथा कुंवर सिंह चौराहे पर एक पोल है और सभी चौराहे के बिजली के पोल को किनारे बिजली विभाग द्वारा किया जा रहा है। शीघ्र ही चौराहा चौड़ीकरण का कार्य भी शुरू हो जाएगा।