गुड फ्राइडे पर विशेष….
यीशु के सुली पर लटकाए जाने का युवाओं ने प्रस्तुत किया शानदार अभिनय
बलिया। संत फ्रांसिसपुर परसिया स्थित गिरजाघर में गुड फ्राइडे पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ईसाई समाज के युवाओ ने प्रभु यीशु के सुली पर लटकाए जाने के वृतांतों का जीवंत अभिनय कर सभी आंखें नम कर दी। गुड फ्राइडे की पूर्व संध्या पर फादर मैथ्यू कयानी ने परंपरा के अनुसार 12 शिष्यों का पैर धोकर विशेष प्रार्थना का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने विश्व शांति, प्रेम, अहिंसा व सत्य के लिए सद्भावना व्यक्त करते हुए प्रभु यीशु के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला। शुक्रवार को 2 बजे से चर्च परिसर में आयोजित प्रार्थना सभा में प्रभु यीशु के उपदेशों व संदेशों को लेकर युवाओ ने विविध झांकिया प्रस्तुत किया। इस मौके पर फा. मनोज, फा. अमलदास सहित भारी संख्या में ईसाई समुदाय के लोग मौजूद रहे।