
बलिया: 301 पेटी शराब संग तीन शराब तस्कर गिरफ्तार
आबकारी व हल्दी पुलिस ने संयुक्त रूप से की कार्रवाई
बलिया। रविवार को मुखबीर की सूचना प क्षेत्रीय आबकारी टीम व हल्दी पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए सुल्तानपुर गांव के मकान से 301 पेटी शराब बरामद किया। इसके साथ ही तीन तस्करों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम व पता राजेन्द्र कुमार पासवान उर्फ राजेश पुत्र सीताराम पासवान निवासी कछुआ थाना दुबहर जनपद बलिया, राकेश कुमार सिंह पुत्र शत्रुघन सिंह निवासी गोन्हिया छपरा थाना बैरिया जनपद बलिया एवं अभिषेक ठाकुर पुत्र अशोक ठाकुर निवासी बेलहरी थाना हल्दी जनपद बलिया बताया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध धारा 318(2),319(2),62(2)(a) बीएनएस एवं 60/63 आबकारी अधिनियम उप्र पंजीकृत किया गया।





