
ओवर टेक की टक्कर में ट्रक में बोलेरो ने मारी टक्कर, बोलेरो क्षतिग्रस्त, चालक घायल
बलिया। फेफना-रसड़ा राजधानी रोड स्थित सेंट थॉमस स्कूल के समीप शुक्रवार की शाम चार बजे बोलेरो और ट्रक की ट्रक की टक्कर में बोलेरो क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि चालक फंस गया। जिसे आसपास के लोगों ने चालक को बाहर निकाल जिला अस्पताल पहुंचाया। घायल होने के कारण चालक अपना नाम-पता बताने में अक्षम था।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम किसी ट्रेन के आते वक्त रेलवे क्रासिंग बंद हो गया था। इससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। रेलवे क्रासिंग के खुलते ही सभी वाहन आगे निकलने के प्रयास में ओवरटेक करने लगे। वहीं फेफना की तरफ से जा रहे बोलेरो ने रसड़ा की तरफ से आ रहे ट्रक चालक ने बोलेरो चालक की गति देखकर अपना ट्रक वहीं रोक दिया, तब तक बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बोलेरो का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर की आवाज सुनकर मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गई। लोगो ने बोलेरो में फंसे चालक को सुरक्षित बाहर निकाल कर प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल के लिए भेज दिया। जहां उसकी इलाज चल रहा है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है।





