
छिनैती करने वाले तीन अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अभियुक्तों के पास से छिनी गई बाइक, एक मोबाइल व तीन चाकू बरामद
बलिया। रविवार को मनियर पुलिस ने क्षेत्र बहेरापार मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान अभियुक्त प्रीतम शाह पुत्र सुरेंद्र शाह निवासी लोहटा थाना मनियर जनपद बलिया, परमजोत सिंह पुत्र लड्डी सिंह निवासी लोहटा थाना मनियर जनपद बलिया एवं सुमित कुमार पुत्र छोटेलाल निवासी लोहटा थाना मनियर जनपद बलिया को गिरफ्तार किया। जमातलाशी में उनके पास से तीन अवैध चाकू बरामद किया। पूछताछ में अभियुक्तगणों ने बताया कि हम लोगों द्वारा 06 जनवरी 2025 को परशुराम मंदिर के पास एक व्यक्ति को चाकू दिखाकर उसके पास से एक बाइक, एक मोबाइल छीन लिया था। बरामदगी के आधार पर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया।