
शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
बलिया। मुखवीर की सूचना पर दुबहर पुलिस ने बुधवार को वांछित अभियुक्त गौरव मिश्रा पुत्र मनोज मिश्रा निवासी डागरबाद थाना हल्दी जनपद बलिया को नीरूपुर चट्टी से गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया। पुलिस के अनुसार आरोपी युवती को शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक सम्बंध बनाया। जब लड़की ने शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी आनाकानी करने लगा। जिसके बाद युवती ने थाने में तहरीर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को निरुपुर ढाले से गिरफ्तार कर लिया।