
मोबाईल दुकान से हजारों रुपए नकदी समेत लाखों की चोरी
दुकानदार को चोरी घटना की सुबह हुई जानकारी, दी पुलिस को सूचना
बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के बीबी टोला में रविवार की रात उमा इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में चोरों ने दरवाजे के कुंडी को उखाड़ कर लाखों रुपये के लेपटॉप, मोबाईल तथा अन्य सामान के साथ 17 हजार नकद चोरी कर फरार हो गए। घटना की सूचना मकान मालिक द्वारा दुकान का दरवाजा टूटा देख सोमवार की सुबह छह बजे दुकानदार को फोन द्वारा दी गई।जिसके बाद पूरे बाजार में हड़कंप मच गया। दुकानदार उमाशंकर वर्मा ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने आस-पास के मकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला। लेकिन चोरों का सुराग नहीं मिल सका।
पीड़ित दुकानदार उमाशंकर वर्मा ने बताया कि प्रत्येक दिन की भांति वह रविवार की शाम करीब सात बजे दुकान बंदकर अपने गाँव मिर्जापुर चला गया। सुबह मकान मालिक द्वारा उसे फोन पर सूचित दिया गया कि उसके दुकान के दरवाजे का कुंडी उखड़ा हुआ है। बताया कि उसके दुकान में दो लेपटॉप, 22 पीस रिपेयर मोबाईल, 32 पीस स्किनटच बिना रिपेयर मोबाईल, 225 पीस फोल्डर, ब्लू टूथ 30 पीस, एयर बड्स 8 पीस, ब्लू टूथ स्पीकर 20 पीस, मोबाईल चार्जर व स्पीकर तथा 17 हजार रुपए नकद चोर लेकर फरार हो गए है। घटना को लेकर स्थानीय व्यापारी व दुकानदारों में दहशत व्याप्त है।









