
सब्जी विक्रेताओं को हक दिलाने तक AIMIM नहीं बैठेगी चुप: मो शमीम
बलिया। ओवर ब्रिज के नीचे सब्जी विक्रेताओं को हटाए जाने के विरोध में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के प्रदेश महासचिव मोहम्मद शमीम खान ने रविवार की दोपहर बहेरी स्थित अपने आवास पर प्रेसवार्ता कर बताया कि मैं और मेरी पार्टी के कार्यकर्ता सब्जी विक्रेताओं के हक दिलाने के लिए आवाज बुलंद करते हुए सड़क पर उतरेंगे। गरीबों के साथ जुल्म न कभी बर्दाश्त किए हैं और न ही कभी करेंगे। चाहे इसके लिए मुझे अपनी जान ही क्यों न कुर्बान करना पड़े। लेकिन उन्हें न्याय दिलाकर ही दम लेंगे।
उन्होंने कहा कि नगर पालिका प्रशासन के पास लंबा समय था, सब्जी व्यापारियों के लिए। इन्हें विकल्प तैयार करके देना चाहिए था, अचानक आप किसी को बेदखल और पैदल नहीं कर सकते, हमारे देश का कानून भी यही कहता है। सब्जी व्यापारियों के सामने आज जो विकट स्थिति बनी हुई है। इसकी जिम्मेदारी पूरी तरह से नगर पालिका की है। लोहिया मार्केट शहर के बीचो-बीच बना हुआ है। जिसमें सैकड़ों पक्की दुकानें हैं और एक बड़ा मैदान है जो नगर पालिका की उदासीनता से अनुपयोगी बना हुआ है। गरीब, छोटे व्यापारी,पटरी व्यापारी, ठेला व्यापारी के लिए उनके पास कोई योजना नहीं है। नगर पालिका के जिम्मेदार केवल धनवानो के हितैषी हैं। हजारों परिवारों के सामने आज रोजगार का संकट खड़ा हो गया है,सबका साथ सबका विकास का नारा देने वालों का चेहरा भी बेनकाब हो रहा है। इस मौके पर जिला संगठन प्रभारी मोहम्मद नसीम खान, विधानसभा के महासचिव दौलत खान मौजूद रहे।