
पारिवारिक कलह से उबकर महिला ने ब्लेड से काटे हाथ व गर्दन के नश, गम्भीर
बलिया। उभाव थाना क्षेत्र के शिवपुर मठिया ग्राम में घरेलू कलह के कारण विवाहिता ने अपने दोनों हाथ और गर्दन पर ब्लेड से वार कर अपने आपको लहूलुहान कर लिया। आनन- फानन में परिजनों ने विवाहिता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने गंभीर स्थिति देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि शिवपुर मठिया निवासिनी संगम (24) पत्नी रामअशीष किसी बात को लेकर कमरे में चली गई और ब्लेड से अपने दोनों हाथ की नस काटने के बाद गर्दन पर कई बार किया, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर गई।