
पूर्व मंत्री नारद राय के साथ धक्का—मुक्की का वीडियो वायरल
बनरही गांव स्थित जयपुरिया स्कूल के पास स्थानीय लोगों ने पूर्व मंत्री का हुआ विवाद
बलिया। सुखपुरा थाना क्षेत्र के बनरही गांव स्थित जयपुरिया स्कूल के पास पूर्व मंत्री नारद राय और स्थानीय कुछ लोगों के बीच धक्का—मुक्की का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो में पूर्व मंत्री नारद राय और स्थानीय कुछ लोगों के बीच न सिर्फ गाली—गलौज बल्कि धक्का—मुक्की भी होती नरज आ रही हुई। इस दौरान कुछ देर के लिए माहौल गर्म हो गया। हालांकि इस मामले में फेफना पुलिस ने अनभिज्ञता जाहिर करते हुए बताया कि इस तरह का कोई मामला मेरे सामने नहीं है।
वायरल वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह किसी काम से पूर्व मंत्री नारद राय बनरही स्थित जयपुरिया स्कूल के पास गए हुए थे, जहां किसी बात को लेकर स्थानीय लोगों से उनकी कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में पहले गाली—गलौज फिर धक्का मुक्की शुरू हो गई। वीडियो वायरल होने के बाद पूर्व मंत्री नारद राय को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। लोग वीडियो अपने—अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर खूब शेयर कर रहे हैं।















