BSA से मिला राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का प्रतिनिधिमंडल, सौंपा ज्ञापन

Spread the love

BSA से मिला राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का प्रतिनिधिमंडल, सौंपा ज्ञापन

345 नियुक्त शिक्षकों के बकाया वेतन की भुगतान की मांग की


बलिया। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ प्राथमिक संवर्ग के जिला संयोजक राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षकों की समस्याओं और बकाए वेतन को अविलंब भुगतान के लिए प्रतिनिधिमंडल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।





ज्ञापन में 12460 भर्ती में नियुक्त शिक्षकों में अब तक वेतन भुगतान से वंचित 345 शिक्षक साथियों का अविलंब वेतन भुगतान करने, FLN प्रशिक्षण के अवशेष धनराशि का भुगतान प्राथमिकता के आधार पर करने,एक दिन के वेतन कटौती के अंतर्गत जिन शिक्षकों का स्पष्टीकरण प्राप्त हो गया है, उनका एरियर शीघ्र निर्गत करने की मांग की। इन सभी मांगो को पूरा करने के लिए संगठन द्वारा BSA को एक सप्ताह का समय दिया गया है, अन्यथा की स्थिति में संगठन द्वारा एक दिवसीय धरना देने की चेतावनी दिया। वही प्रतिनिधिमंडल को BSA द्वारा मांगो के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया गया। प्रतिनिधिमंडल में रामाशीष यादव, प्रमोद सिंह,अमरेंद्र सिंह,राजेश सिंह,अखिलेश कुमार,मुकेश सिंह,रजनीश चौबे,राघवेंद्र सिंह,अमित तिवारी, अंकुर द्विवेदी, ओंकार सिंह,कर्ण प्रताप सिंह, अकीलुर्रहमान, धर्मेंद्र गुप्ता,संतोष गुप्ता,संजीव रंजन,शुभम प्रताप सिंह,अमित यादव,उमेश राय, ओम प्रकाश सिंह,सतीश कुशवाहा,अशोक तिवारी,रवि पाण्डेय,हरि शंकर यादव,अमित मौर्य,गौरव गुप्ता, आशु,पवन कुमार,अनीश पासवान, राहुल कुमार आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *