अद्वितीय है गुरु गोविंद सिंह के चार पुत्रों का बलिदान: जसवीर सिंह

Spread the love

अद्वितीय है गुरु गोविंद सिंह के चार पुत्रों का बलिदान: जसवीर सिंह

65 छात्रों में वितरित किया गर्म वस्त्र व कॉपी-पेंसिल



बलिया। गुरु गोविंद सिंह के चार पुत्रों के अद्वितीय बलिदान के प्रति समर्पित वीर- बाल दिवस के अवसर पर सिख समाज द्वारा अंबेडकर नगर, हरिजन बस्ती स्थित संत रविदास सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में अध्यनरत 65 विद्यार्थियों के मध्य स्वेटर, टी शर्ट, लोवर, टोपी, कॉपी पेंसिल, जूता -मोजा आदि वितरित किया गया।






कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भारतीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रांत प्रचारक गोरक्ष प्रांत सुरजीत व विशिष्ट अतिथि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान सरदार जसवीर सिंह उपस्थित रहे। प्रांत प्रचारक सुरजीत ने चार साहिबज़ादों के बलिदान को याद करते हुए कहा कि जुल्म और अत्याचार का विरोध करते हुए धर्म और राष्ट्र की रक्षा के लिए जो बलिदान गुरु पुत्रों ने दिया है उसकी दूसरी मिशाल पूरे विश्व के इतिहास में कहीं नहीं मिलती है। इसलिए हम सबको इससे सबक लेते हुए अपने राष्ट्र के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी निभानी चाहिए। विशिष्ट अतिथि जसबीर सिंह ने बच्चों को देश का भविष्य बताते हुए आह्वान किया कि सभी बच्चे मन लगाकर पढ़ाई करें और देश को विश्व गुरु बनाने में अपना योगदान दें। विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाशंकर ने अथितियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर आरएसएस के जिला प्रचारक अखिलेश्वर, सरदार तजिन्दर सिंह, बलजीत सिंह सीए, नवतेज सिंह, डॉ हरमीत कौर, विद्यालय प्रबंध समिति के अवधेश शर्मा , नीतीश पांडेय आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *