
बलिया में ट्रक की चपेट में आने से एक की मौत, दो गम्भीर
गड़वार के नरायानापाली गांव के पास हुआ हादसा
Slide :
बलिया। गड़वार थाना क्षेत्र के नरायनपाली गांव के पास बुधवार की दोपहर एक बजे ट्रक की चपेट में आने बाइक सवार एक किशोर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वही घायलों को जिला अस्पताल पहुँचाया। जहां से एक की हालत नाजुक देख चिकित्सक ने वाराणसी रेफर कर दिया। मृतक का नाम अमित गुप्ता 16 वर्ष पुत्र शिवजी गुप्ता बताया जा रहा है। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार अमित गुप्ता पुत्र शिवजी गुप्ता, सुशील गुप्ता 18 वर्ष पुत्र राधेश्याम एवं राजकुमार गुप्ता 20 पुत्र श्रीभगवान गुप्ता एक ही बाइक से अपने गांव से गड़वार जा रहे थे। जैसे ही नरायनापाली चट्टी पर पहुँचे की ट्रक की चपेट में आ गए। जिसमें अमित गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि शिवजी गुप्ता व राजकुमार गुप्ता गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर काफी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई। उधर परिजनों में कोहराम मच गया।















