कोटेदारों को वितरण किया गया इलेक्ट्रॉनिक तराजू
बलिया। बांसडीह तहसील परिसर में बुधवार के दिन तहसील क्षेत्र के कोटेदारों को इलेक्ट्रॉनिक तराजू वितरण की गई। जिससे कि सस्ते गले की दुकान पर राशन वितरण के दौरान इन्हीं तराजुओं पर राशन तौलकर कार्ड धारकों को दिया जाएगा। कार्ड धारकों का बार-बार शिकायत आती थी कि राशन कम मिल रही है। कोटेदारों द्वारा घटतौली की जा रहा है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए शासन से इलेक्ट्रॉनिक तराजू वितरण करने के लिए आया हुआ था। जिसे बुधवार के दिन कोटेदारों को वितरण किया गया इस मौके पर सप्लाई इंस्पेक्टर बांसडीह दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक तराजू से अब राशन वितरण किया जाएगा। जिससे कार्ड धारकों को घट तौली की समस्या से निजात मिलेगी।