31 मार्च को दिल्ली में आयोजित हल्ला बोल में शामिल होंगे आप कार्यकर्ता : सुशांत
बलिया। मुलायम नगर स्थित कार्यालय पर जिलाध्यक्ष सुशांत राज भारत ने बुधवार को बताया कि सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ 31 मार्च को इंडिया गठबंधन द्वारा दिल्ली के रामलीला मैदान में तानाशाही के खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम करने जा रहा है। जिसमें बलिया जनपद से बड़े पैमाने पर कार्यकर्ता शामिल होंगे। बताया कि सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में गठबंधन एवं आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। आज देश में एक अघोषित आपातकाल जैसी परिस्थिति पैदा हो गई है। आरोप लगाया कि बीजेपी सभी विपक्षी दलों को खत्म करने के लिए उनके नेताओं को जेल में डाल रही है या फिर उनको डरा-धमका कर अपनी पार्टी में शामिल करा रही है। जो भी नेता बीजेपी की तानाशाही का विरोध कर रहे हैं। उन पर अन्याय, अत्याचार हो रहा है और उनको गिरफ्तार किया जा रहा है। भाजपा केवल लोकसभा चुनाव जीतने के लिए इस तरह की तानाशाही कर रही है। उन्होनें जनपद के कार्यकर्ताओं से आगामी 31 मार्च को होने वाले हल्ला बोल कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।