35 मानसिक रोगियों का हुआ उपचार, पांच रोगियों को जिला अस्पताल किया गया रेफर

Spread the love

35 मानसिक रोगियों का हुआ उपचार, पांच रोगियों को जिला अस्पताल किया गया रेफर

सीएचसी सोनवानी पर आयोजित की गई वृहद मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण जागरूकता शिविर

बलिया। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत गुरुवार को सोनवानी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर वृहद मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ अधीक्षक डा मुक्कर्रम के साथ सोनवानी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अभिनव मिश्र ने फीता काटकर किया। इस दौरान 231 मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया। जबकि 35 मरीजों का उपचार किया गया। वही पांच मरीजों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

Slide :

WhatsApp-Image-2024-03-14-at-8.02.26-AM
WhatsApp-Image-2024-03-14-at-8.02.28-AM
My-Fronrt-Baner-5-2048x1280
10
9
8
7
5
4
3
2
1
6
Shadow

इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डा मुक्कर्रम ने बताया कि वर्तमान परिवेश को देखते हुए मानसिक स्वास्थ्य के प्रति समाज में जागरूकता जरूरी है। ऐसे रोगियों के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए। दवा के साथ नियमित खयाल रखने की जरूरत होती है। जिले से आई मनोचिकत्सक डा अनुष्का सिन्हा ने बताया कि आज के समय में मानसिक रूप का इलाज पूर्ण रूप से संभव है। शुरुआती दौर में लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो इसे तत्काल चिकित्सक के पास ले जाकर मरीज का इलाज कराए। उपस्थित जन समुदाय को मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि नींद न आना या देर से आना। चिन्ता, घबराहट, तनाव आदि रहना। काम में मन न लगना व आत्महत्या का विचार आना। अत्याधिक साफ-सफाई, लड़ाई-झगड़ा, गाली-गलौज करना। उन्होंने बताया कि अवसाद भी एक मानसिक रोग हैं। जिसमें उदास मन, किसी काम में मन नहीं लगना, उलझन एवं घबराहट होना, रोने की इच्छा करना, गाली गलौज करना भूत प्रेत देवी देवता आदि की छाया का भ्रम होना ये सभी मानसिक रोगी का लक्षण है। इस मौके पर डा प्रवीण कुमार, डा कन्हैया ओझा, डा जगमोहन प्रसाद, डा अजरा जब्बी, बीपीएम राकेश सिंह, बीसीपीएम संजय यादव, बृजपाल सिंह, नय्यर खां, बिरेंद्र सिंह, रमेश मिश्रा, दया शंकर त्रिपाठी, भूपेश द्विवेदी, रवि कुमार, सतीश पांडेय, दिग्विजय सिंह तथा समस्त सीएचओ, एएनएम, संगिनी,आशा बहू आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *