धूमधाम से जिले में मना होली का त्योहार

Spread the love

पूरे दिन उड़ते रहे रंग व अबीर-गुलाल, हर कोई रहा सराबोर

गिले शिकवे व मनमुटाव भुलाकर लोग एक-दूसरे से मिले गले, होली की दी बधाई

युवक, युवतियों व महिलाओं ने फोटो खींचवाया तथा सेल्फी लिया

जिले में भी 26 को भी मनाई जाएगी होली

बलिया। होली का त्योहार सोमवार को शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। चारों ओर हवा में उड़ता अबीर-गुलाल और रंगों से सभी सराबोर हो गए। यह नजारा देख हर कोई होली के रंग में रंग गया और जमकर होली खेली। इस अवसर पर कई लोगों ने अपने मनमुटाव व आपसी गिले शिकवे भुलाकर एक दूसरे को गले लगाया और होली की बधाई दी। इस बार होली 25 व 26 मार्च को मनाई जा रही है।

रविवार की रात होलिका दहन होने के बाद सोमवार को होली धूमधाम से मनाई गई। जबकि 26 मार्च को भी जनपद के कुछ हिस्सों में होली मनाई जाएगी। इस दौरान इक्का-दुक्का व छोटी-मोटी घटनाओं को छोड़ दिया जाय तो होली का पर्व शांतिढंग से संपन्न हुआ। सोमवार की सुबह सबसे पहले नन्हें-मुन्नें बच्चों ने आपस में रंगो की शुरूआत की। इसके बाद युवाओं-युवतियों व नई नवेली
दुल्हनों ने दोपहर 12 बजे तक जमकर होली खेला। तत्पश्चात रंगों को छुड़ाया और शाम ढ़लते ही अबीर गुलाल लगाने का दौर जारी हो गया। इस दौरान अपने से अबीर गुलाल लगाकर लोगों ने अपने से बड़ों का पैर छूकर आशीर्वाद लिया। वहीं मित्रों, रिश्तेदारों के आने-जाने का सिल‌सिला जारी हो गया। देर रात तक यह दौर चलता रहा। युवाओं ने अपने साथियों के साथ अलग-अलग तरीकों से त्योहार का लुत्फ उठाया। कुल मिलाकर हर कोई होली के रंगों से सराबोर नजर आया। वहीं कई लोगों ने वर्षों से चले आ रहे मनमुटाव , गिले शिकवे भुलाकर एक दूसरे को गले लगाया और साथ मिलकर होली मनाई। इसके अलावा युवक, युवतियों व महिलाओं ने फोटो खींचवाया तथा सेल्फी लिया। उधर, सुरक्षा को लेकर जनपदीय पुलिस पूरे दिन अपने-अपने क्षेत्र में चक्रमण करती नजर आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *