किसके सिर सजेगा जिला केसरी का खिताब, 21 को आयोजित होगी भारतेंदु मंच पर दंगल प्रतियोगिता
बलिया। ऐतिहासिक ददरी मेले के भारतेंदु मंच पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 नवंबर की दोपहर एक बजे से दंगल प्रतियोगिता आयोजित होगी। जिसमें जनपद के कोने-कोने से पहलवान पहुंच अपना दमखम दिखाएंगे। इसमें जो भी पहलवान प्रतियोगिता जितेगा, वह जिला केशरी के खिताब पर कब्जा जमाएगा। प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथि कौन होंगे, यह अभी तय नहीं है। आपको बता दे कि दंगल प्रतियोगिता देखने के लिए जनपद के अलावा गैर जनपद के लोग भी भारतेंदु मंच पर पहुंचते है। यह प्रतियोगिता पहले मिट्टी पर चिट पट पर होती थी। लेकिन पिछले पांच—छह वर्षो से गद्दे पर हो रही है। जिसमें अंक के आधार पर निर्णायक मंडल विजेता घोषित करता है। हालांकि बुजुर्ग पहलवानों का कहना है कि पहले मिट्टी पर जो कुश्ती होती थी, उसमें पहलवानों को ताकत मिलती थी। कारण कि अखाड़े की मिट्टी में हल्दी व सरसो का तेल मिलाया जाता था। लेकिन वर्तमान की कुश्ती गद्देदार व अंक पर आधारित हो गई है। यह गांव से लेकर बड़े-बड़े शहरों तथा देशों में हो रही है।