जिले में 48133 कॉपियों का मूल्यांकन रह गया शेष: डीआईओएस
बलिया। सिविल लाइन स्थित डीआईओएस कार्यालय पर रविवार को डीआईओएस रमेश सिंह ने बताया कि जिले में बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन कार्य समय से पूर्व समाप्त होने की ओर है। अब तक कुल 3,87,467 कॉपियों का मूल्यांकन का कार्य पूरा कर लिया गया है। जबकि 48,133 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शेष रह गया है। जबकि जिले में बोर्ड परीक्षा की 4,35,600 कॉपियां मूल्यांकन के लिए आई थी। बताया कि रविवार को राजकीय बालिका इंटर कालेज में चल रहा मूल्यांकन समाप्त हो गया है। कारण की इस केंद्र को आवंटित उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन परीक्षकों ने समय रहते पूरा कर लिया। मूल्यांकन कार्य के बारे में बताया कि रविवार को चारों मूल्यांकन केंद्रों पर 22,577 कॉपियों का मूल्यांकन हुआ। राजकीय इंटर कॉलेज में 1996, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में 3450, श्रीमुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज में 15431 और कुंवर सिंह इंटर कॉलेज में 1700 कॉपियों का मूल्यांकन हुआ।
………………..