जिले में कही 25 तो कही 26 को मनाई जा रही होली
एक बार फिर जिले में दो दिन मनाई जाएगी होली
बलिया। जनपद के लोग एक बार फिर होली मनाने को लेकर उहापोह की स्थिति में है। जिले में कहीं 25 तो कहीं 26 मार्च को होली लोग मना रहे हैं। जिला प्रशासन ने व्यापारी, पंडित व सम्भ्रांत व्यक्तियों के साथ बैठक कर उनके सहमति के बाद 25 मार्च को होली मनाने का निर्णय लिया था। जिसकी जानकारी होने पर धर्माचार्य व व्यापार संगठन ने बैठक कर 26 मार्च को शास्त्र के अनुसार मनाने का निर्णय लिया। जिसको लेकर अभी भी उहापोह की स्थिति बनी हुई है। हालांकि जनपद के कई क्षेत्रों में वार्ता किया गया तो कुछ 25 तो कुछ 26 मार्च को होली मनाने की बात लोगों द्वारा कही गई। जिला प्रशासन का कहना है कि आमजन 25 अथवा 26 मार्च को होली बनाए। हम आमजन के साथ है।
शहर के प्रमुख मंदिरों के पंडितों व सम्भ्रांत लोगों के संग बैठक में निर्णय हुआ था कि 25 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा। यह समाचार प्रकाशित होते ही जिले के धर्माचार्य इसका विरोध करना शुरू कर दिए। सैकड़ों की संख्या में धर्माचार्य बालेश्वर मंदिर में एकत्र हुए और वहां से मार्च निकाल कलेक्ट्रेट जाकर जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपकर धर्म के निर्णय पर प्रशासनिक हस्तक्षेप का विरोध जताया। इस दौरान धर्माचार्यो ने अपना तर्क प्रस्तुत किया था। इसको लेकर रविवार को भी व्यापारी समाज एवं नगर के धर्माचार्य द्वारा संयुक्त रूप से बैठक कर 26 मार्च को होली मनाने का निर्णय लिया गया। जबकि कुछ कस्बा व ग्रामीण क्षेत्रों में 25 मार्च को लोगों द्वारा होली मनाने की बात कही जा रही है। जिससे अभी भी उहापोह की स्थिति बनी हुई है। इससे स्पष्ट हो रहा है कि जिले में 25 एवं 26 मार्च को दो दिन होली मनाई जाएगी।