सड़क दुर्घटना में चाचा -भतीजा की मौत
चितबड़ागांव पुलिया के पास हुआ हादसा
एक था ठेकेदार दूसरा करता था राजमिस्त्री
बलिया। रविवार को एनएच- 31 पर शंकर होटल के पास बाइक एवं ट्रक की हुई टक्कर में चाचा एवं भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक एवं चालक को कब्जे में ले लिया। परिजनों को सूचित करते हुए चाचा-भतीजे के शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया। बताया जाता है कि एक ठेकेदार था तो दूसरा राजमिस्त्री का काम करता था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चितबड़ागांव कस्बा के वार्ड नंबर- 9 गोखले नगर निवासी हीरा गोंड़ 55 वर्ष पुत्र स्व रामदेव गोंड़ और ओमप्रकाश गोंड़ 35 वर्ष पुत्र स्व लाली गोंड़ रविवार की दोपहर करीब 1:30 बजे बलिया से अपने बाइक स्प्लेंडर से घर आ रहे थे। जैसे ही दोनों शंकर होटल के पास पहुंचे की बलिया की तरफ जा रहे ट्रक के चपेट में आ गए। जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई। रिश्ते में दोनों चाचा-भतीजा थे। ठेकेदार के साइड पर काम कर रहे हैं गाजीपुर जिला निवासी राजेश मजदूर ने बताया कि ठेकेदार और मिस्त्री दोनों मेरी बाइक लेकर के बलिया के लिए निकले, जब लेट हुआ तो हमने उनके नंबर पर फोन कर खाने के लिए कहा। लेकिन फोन किसी दूसरे व्यक्ति ने उठाया और बताया कि दोनों का सड़क हादसे में मौत हो गई है। हम लोग तत्काल मौके पर पहुंचे, जहां देखा कि दोनों की लाशों को पुलिस पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज रही है।