बरईया पोखरे में नहाते वक्त डूबा युवक, मौत
बलिया। चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुजायत अंतर्गत पटसार गांव निवासी मंटू राजभर 40 वर्ष पुत्र स्वर्गीय सदानंद राजभर जो ट्रकों से गिट्टी- बालू उतारने का काम करता था। वह रविवार को करीब 11:30 बजे बरईया पोखरा में नहाने के लिए गया। जहां नहाते वक्त गहरे पानी में चले जाने से डूब गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को प्रधानपुर एवं रामपुर चीट से बुलाया। मौके पर पहुंचे गोता खोरो ने शव को पानी से निकाला। पुलिस ने पंचनामा करके शव को पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया। मृतक की शादी हो चुकी है, उसके चार पुत्र एवं चार पुत्रियां हैं और दो पुत्रियों की शादी हो चुकी है।