
बलिया। सुखपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मिड्ढा गांव में सोमवार को ई-रिक्शा असंतुलित होकर पलट गया। जिसमें मिड्ढा गांव निवासी जयशंकर राजभर (70) गंभीर रूप से घायल हो गए आसपास के लोगों ने उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेरूआरबारी पहुंचाया। जहां से हालत नाजुक देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल भेज दिया। जिसकी जिला अस्पताल जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जयशंकर राजभर इलाज करा कर रतसर से अपने घर मिढ्ढा ई-रिक्शा से आ रहे थे जो रास्ते में ग्राम पंचायत करम्मर और गांधीनगर के बीच असंतुलित होकर पलट गया।