
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत
बलिया। मनियर थाना क्षेत्र के रिगवन निवासी अरुण कुमार मौर्या 38 वर्ष पुत्र स्वर्गीय योगेंद्र वर्मा की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक के चाचा उमेश वर्मा ने मनियर थाने पर तहरीर दिया है कि उसके भतीजे की मौत गलत दवा खाने की वजह से हुआ है। बताया जा रहा है कि युवक दो वर्ष से अस्वस्थ रहता था। उसका इलाज चल रहा था। सुबह अचानक उसके पेट में दर्द हुआ उसे लेकर परिजन इलाज हेतु जिला अस्पताल बलिया ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली पुलिस शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण हेतु मर्चरी हाउस भेज दिया। इस बाबत मनियर थाना प्रभारी रत्नेश दुबे ने बताया कि तहरीर मिली है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।