बलिया के धर्माचार्य पहुंचे जिलाधिकारी कार्यालय, दिया पत्रक
जिलाधिकारी ने किया है 25 मार्च को होली मनाने का एलान
25 एवं 26 के उहापोह की स्थिति में पड़े आमजन
बलिया। जिलाधिकारी द्वारा 25 मार्च को होली मनाने के निर्णय को लेकर जिले के धर्माचार्य बगावती तेवर में दिखे और जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच प्रदर्शन किया। इसके बाद जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा। धर्माचार्यों ने 26 मार्च को होली मनाने की बात धार्मिक आधार पर किया। जबकि जिलाधिकारी ने समाचार जारी किया था की शहर के प्रमुख मंदिरों के पंडितों संग बैठक में निर्णय हुआ कि 25 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा।
आपको बता दे कि समाचार प्रकाशित होते ही जिले के धर्माचार्य इसका विरोध करना शुरू कर दिए। सैकड़ों की संख्या में धर्माचार्य बालेश्वर मंदिर में एकत्र हुए और वहां से मार्च निकाल कलेक्ट्रेट पहुंचे।जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को पत्रक देकर धर्म के निर्णय पर प्रशासनिक हस्तक्षेप का विरोध जताया। धर्माचार्य सागर पंडित ने अपना तर्क भी रखा। कहा काशी से प्रकाशित दर्जन भर पांचांग में स्पष्ट वर्णित है कि 26 को होली का त्योहार मनाया जाएगा। जिलाधिकारी ने 25 मार्च का निर्णय क्यों किया यह समझ से परे है। कहा मुख्यमंत्री ने स्वयं गोरखपुर में 26 मार्च को होली मनाने का भी निर्णय किया है। यदि गोरखपुर में होली 26 को तो बलिया में 25 को क्यों।