छापेमारी कर छः प्रतिष्ठानों से लिए नौ नमूने

Spread the love

खाद्य सामग्री खरीदने से पहले गुणवत्ता की कर ले जांच

बलिया। होली पर्व पर खाद्य सामग्री में मिलावट करने वालों के मंसूबे को नाकामयाब करने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने अभियान के चौथे दिन शुक्रवार को छह प्रतिष्ठनों से पनीर, खोया, पापड़ व छेने की मिठाई के नौ नमूने संग्रहित किया।
आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उप्र लखनऊ के निर्देश पर सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय डॉ वेद प्रकाश मिश्र के निर्देश पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार राय के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओम प्रकाश यादव, धर्मराज शुक्ल व अनिल कुमार ने शुक्रवार को ज्योति स्वीट्स, नन्दिनी मार्ट, मिडढी चौराहा, धर्मेन्द्र यादव, संजय गुप्ता, राम अवतार गुप्ता व शीकर देव कुमार के खोआ मण्डी विशुनीपुर के प्रत्तिष्थानों से पनीर, खोया, पापड़, छेने की मिठाई, चीनी के नौ नमूना संग्रहित किया।
टीम ने खाद्य व्यापारियों को शीशे के काउन्टर में विक्रयार्थ प्रदर्शित मिठाइयों के समक्ष निर्माण तिथि तथा उपयोग की अवधि अंकित करने, मिठाइयों में खाद्य रंग का प्रयोग मानक के अनुरूप रखने, ढक्कनदार डस्टबीन इस्तेमाल करने तथा खाद्य प्रतिष्ठान के परिसर को नियमित रूप से स्वच्छ रखने, फूड हैण्डलिंग में लगे कर्मचारियों का चिकित्सकीय जॉच रिपोर्ट एफएसएसएआई द्वारा निर्धारित प्रारूप पर करने हेतु निर्देशित किया गया है। ऐसा नही करने पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जायेगी। सहायक आयुक्त द्वितीय श्री मिश्र ने कहा कि किसी भी प्रकार की खाद्य सामग्री खरीदने से पहले उसकी गुणवत्ता और एक्सपायरी तिथि को अवश्य देख ले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *