स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 10 लोगों ने किया रक्तदान
स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के तहत IRCS बलिया ने आयोजित किया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर
रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं: सीएमएस
बलिया। मंगलवार को स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के तहत इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी बलिया द्वारा जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ सुजीत कुमार यादव एवं एसीएमओ/ सचिव डॉ आनंद कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान कुल 10 यूनिट महादानियो ने रक्तदान किया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सुजीत कुमार यादव ने कहाकि रक्तदान महादान है, इससे बड़ा कोई दान नहीं। प्रत्येक व्यक्ति को अपनी स्वेच्छा से रक्तदान करना चाहिए। एक रक्तदान से कितनों की जिन्दगी बचाई जा सकती है। इसके लिए उन्होंने रेड क्रॉस सोसायटी बलिया की सराहना करते हुए कहाकि सोसायटी समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन करती रहती है। साथ ही साथ अन्य सामाजिक कार्यों में भी अपना सहयोग करती रहती है। इसी क्रम में डॉ आनंद कुमार ने कहाकि स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के तहत इस कार्यक्रम के कई घटक हैं जैसे – रक्तदान, अंगदान, स्वच्छता, स्वास्थ्य मेला। रक्तदान के क्रम में इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी बलिया द्वारा जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है, इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है। इनके द्वारा समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता रहा है। मैं इनके इस पुनीत कार्य की सराहना करता हूं। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ वसुंधरा सिन्हा एवं डॉ रितेश सोनी ने बताया कि आज बहुत ही सुनहरा अवसर है। स्वच्छता पखवाड़ा दिवस चल रहा है।कितनी अच्छी बात है कि रेड क्रॉस सोसायटी बलिया साल में कई बार रक्तदान शिविर लगवाती है और आज शुरुवात भी उन्हीं के द्वारा हो रहा है। एक रक्तदान से चार कम्पोनेंट्स तैयार किए जाते हैं, प्लेटलेट्स, प्लाज्मा, रेड ब्लड और डब्ल्यू बीसी। अंत में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसके यादव ने रेड क्रॉस टीम बलिया को मोमेंटो एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस मौके पर पूर्व सीएमएस डॉ बीपी सिंह, जिला समन्वयक शैलेन्द्र पाण्डेय, डॉ दीपक गुप्ता, डॉ आरबी यादव, मनोज वर्मा, राजेश कुमार, संतोष शर्मा, विनय यादव, दुष्यंत सिंह, पप्पू कुमार यादव, श्यामजी सिंह, कुशुम देवी आदि उपस्थित रहे।
इन्होंने किया रक्तदान….
शैलेन्द्र पाण्डेय, सोनी यादव, शशिकांत ओझा, प्रदीप कुमार गुप्ता, अनुपम सिंह, नितेश पाठक सहित 10 महादानियो ने रक्तदान किया।