BJP में अपनी सुरक्षा को लेकर सांसद को करनी पड़ रही मशक्कत: रामगोविंद

Spread the love

BJP में अपनी सुरक्षा को लेकर सांसद को करनी पड़ रही मशक्कत: रामगोविंद

सांसद राजीव राय को माकूल सुरक्षा दे केंद्रीय गृहमंत्री और मुख्यमंत्री

WhatsApp-Image-2024-03-14-at-8.02.26-AM
WhatsApp-Image-2024-03-14-at-8.02.28-AM
My-Fronrt-Baner-5-2048x1280
10
9
8
7
5
4
3
2
1
6
Shadow

बलिया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और घोसी से सांसद राजीव राय को बार-बार मिल रही धमकी को भाजपा सरकार द्वारा गंभीरता से न लेने पर समाजवादी पार्टी ने रोष प्रगट किया है। इस प्रकरण में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने कहा कि राजीव राय समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के नेता है। बेबस गरीब लोगों की मदद करना उनका स्वभाव है। जिस कारण वह आमजन में काफी लोकप्रिय है। सुरक्षा एजेंसियों के सूचना के अधार पर श्री राय को 2017 के पूर्व y श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध थी। लेकिन प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनते ही राजनीतिक द्वेष वश वह सुरक्षा वापस ले ली गई जो घोर निंदनीय हैं। अब राजीव राय समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के साथ- साथ जनता द्वारा निर्वाचित एक सांसद भी हैं और इनके फोन पर धमकी भरा कॉल आ रहा है। जिसकी शिकायत भी सांसद सदस्य राजीव राय द्वारा मौखिक एवं लिखित रूप से किया गया।बावजूद उन्हें अपनी सुरक्षा के लिए संघर्ष करना पड़ रहा हैं तो आम आदमी के सुरक्षा का क्या होगा। श्री चौधरी ने भारत सरकार के गृह मंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री से राजीव राय को भरपूर सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *