बलिया में दबंगों ने मारपीट कर किसान को किया लहूलुहान

Spread the love

बलिया में दबंगों ने मारपीट कर किसान को किया लहूलुहान

घायल की पत्नी ने कट्टा दिखाने का लगाया आरोप

बलिया। पकड़ी थाना क्षेत्र के जेठवार गांव में खेत घूम रहे किसान को दबंगों ने मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। इस मामले में पत्नी ने पकड़ी पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।

WhatsApp-Image-2024-03-14-at-8.02.26-AM
Shadow

बता दे कि पकड़ी थाना के जेठवार गांव में नवरसे पर रहने वाले सिसोटार गांव निवासी संजय राय की पत्नी उपासना राय ने पुलिस को दिए तहरीर में उल्लेख किया है कि बुधवार की शाम मैं और मेरे पति ग्राम जेठवार से बाइक से अपने मूल गांव सीसोटार जा रहे थे। रास्ते में मेरे पति बोले खेत में पानी चल रहा है दो मिनट रुको देख लें। मेरे पति खेत के सामने बाइक खड़ा कर के खेत में चले गए। इसी बीच बाइक से छह लोग आये। जिसमें तीन लोगों को पहचानती हूं अन्य को मैं नहीं जानती। उन्होंने कहाकि बाइक किसकी है। मैं बोली कि मेरे पति की तो गाली देने लगे। जब मेरे पति आये तो गाली गलौज करते हुए उन लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। तभी एक व्यक्ति ने अपने हाथ में कट्‌टा निकाल लिया। इसी बीच सिकंदरपुर से आ रहे बिट्टू राय, टील्लू राय व पानी चलाने वाला दिनेश मौके पर पहुंचने पर वह लोग भाग गए। हमलोग सिकंदरपुर अस्पताल ले गए, जहां से चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। पति का इलाज मऊ में चल रहा है। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *