11वी पुण्यतिथि पर याद किए गए स्व अभय नारायण राय

Spread the love

11वी पुण्यतिथि पर याद किए गए स्व अभय नारायण राय

अभय नारायण राय हमारे बड़े भाई के समान: अम्बिका

दी सिविल बार एसोसिएसन के सभागार में मनाया गया पुण्यतिथि

WhatsApp-Image-2024-03-14-at-8.02.26-AM
WhatsApp-Image-2024-03-14-at-8.02.28-AM
My-Fronrt-Baner-5-2048x1280
10
9
8
7
5
4
3
2
1
6
Shadow

बलिया। दी सिविल बार एसोसिएसन के सभागार में गुरुवार को स्व अभय नारायण राय (अधिवक्ता) पूर्व अध्यक्ष सिविल बार की 11वी पुण्यतिथि मनाई गई। जिसका शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र व स्व अभय नारायण राय के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी पूर्व मंत्री व विशिष्ट अतिथि अरुण कुमार त्रिपाठी पूर्व अध्यक्ष बार काउंसिल उत्तर प्रदेश, अमित पाल सिंह जनपद न्यायाधीश, रणजीत सिंह अध्यक्ष क्रिमिनल एंड रेवेन्यू बार बलिया ने किया। इसके बाद वक्ताओं ने स्वर्गीय राय के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी ने कहाकि हम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नहीं है, हम कार्यक्रम के आयोजक भी है। अभय नारायण राय हमारे बड़े भाई के समान थे, हमने उनका हमेशा आदर किया, उनका गुण ऐसा था कि हम लोग धारण नहीं कर पाएंगे। हम सबके बस की बात नहीं है। जनपद न्यायाधीश अमित पाल सिंह ने कहाकि आप लोग जो बखान किए इससे स्पष्ट है कि वह निश्चित ही विशाल व्यक्तित्व के धनी थे। अवधेश राय ने कहाकि स्व अभय नारायण राय के एक कुशल अधिवक्ता थे और निर्भीक व निडर थे। वह एक सम्मानित अधिवक्ता थे। इसके पूर्व अतिथि गणों को माला पहनाकर एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर अधिवक्ता मनिंदर नाथ राय, अशोक ओझा पूर्व अध्यक्ष, उदय नारायण राय, रमाशंकर पांडेय, सुभाष पांडेय, दयाशंकर तिवारी, ओम प्रकाश राय, रंगबली सिंह, मनोज पांडेय, रजनीश राय एडीजीसी, अजय राय एडीजीसी, परविंद तिवारी, संदीप तिवारी एडीजीसी, अमित कुमार पांडेय, अरविंद सिंह, नंदजी राजभर, आलोक चौरसिया, कंचन कुमार पांडेय, गोपाल राय, विमल कुमार राय एडीजीसी, विनय कुमार सिंह डीजीसी सिविल, नरेंद्र सिंह अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम, पुनीत गुप्ता विशेष न्यायाधीश एससी एसटी एक्ट, ज्ञान प्रकाश तिवारी अपर सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक कोर्ट संख्या एक, नीलम ढाका अपर सत्र न्यायाधीश विशेष न्यायाधीश गैंगस्टर एक्ट, हरिश्चंद्र अपर सत्र न्यायाधीश एफटीसी तृतीय, अन्य न्यायिक अधिकारीगण व अधिवक्तागण मौजूद रहे। अध्यक्षता सुरेंद्र नाथ तिवारी सिविल बार एसोसिएशन बलिया व संचालन धीरेंद्र नाथ तिवारी महासचिव ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *