धूमधाम से मनाया गया आरके मिशन में शिक्षक दिवस

Spread the love

धूमधाम से मनाया गया आरके मिशन में शिक्षक दिवस

हमारे जीवन में शिक्षक का महत्व नाटक प्रस्तुत के बच्चों लूटी वाहवाही

बलिया। आरके मिशन स्कूल सागरपाली बलिया गुरुवार को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र प सर्वप्रथम विद्यालय के उप प्रधानाचार्य प्रदीप सिंह एवं प्रबंधक हर्ष श्रीवास्तव पुष्प अर्पित कर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। छात्र-छात्राओं ने शिक्षक के सम्मान में करतल ध्वनि से अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए वातावरण को जीवंत कर दिया।

WhatsApp-Image-2024-03-14-at-8.02.26-AM
WhatsApp-Image-2024-03-14-at-8.02.28-AM
My-Fronrt-Baner-5-2048x1280
10
9
8
7
5
4
3
2
1
6
Shadow


कक्षा 12वीं की छात्रा पायल सिंह आज की प्रिंसिपल बनी थी। कार्यक्रम के दौरान मंच पर ” आज की प्रिंसिपल “का आत्मविश्वास एवं प्रभावशाली व्यक्तित्व परिलक्षित हो रहा था। कार्यक्रम का शुरुआत “गुरुरब्रह्मा गुरुरविष्णु: गुरुर देवो महेश्वरम “गीत के आयोजन से हुआ जो कक्षा नौवीं की छात्रा कशिश, अनामिका , अनन्या, परिधि एवं श्री पांडे द्वारा गाया गया। छात्राओं ने गुरु की महिमा का गुणगान बहुत संजीदगी के साथ उजागर किया। तत्पश्चात अध्यापक प्रशांत मौर्य एवं पूनम सिंह द्वारा “हमारे जीवन में शिक्षक का महत्व” नामक लघु नाटक का आयोजन कराया गया।जिसमें हमारे जीवन में शिक्षक की भूमिका एवं शिक्षक के जीवन में छात्र-छात्राओं की भूमिका के महत्व को दर्शाया गया। लघु नाटक में शिक्षक का कार्यभार कक्षा 11वीं का छात्र अनुराग सिंह के द्वारा मंचित किया गया। ऐसा परिलक्षित हो रहा था कि समाज सुधारक शिक्षक अपना संपूर्ण जीवन छात्र-छात्राओं को समर्पित कर स्वयं शून्य की धारा में बहता चला जाता है। शिक्षक को कभी पीछे मुड़कर देखने का मौका नहीं मिलता। वह हमेशा अपने देश के भविष्य निर्माण में आज की धारा में बहता चला जाता है। इस लघु नाटक में शिक्षक को समाज सुधारक के रूप में चरितार्थ कर उनके निजी जीवन को रिक्त प्रदर्शित किया गया। लघु नाटक 9वीं एवं 11वीं के छात्र छात्रा सेजल, प्राची, अमन, जसप्रीत, आंचल, अलीशा, प्रीति, अर्पिता ,सुनैना आदि ने मंचित किया। दर्शक छात्र-छात्रा एवं शिक्षक अपने करतल ध्वनि से फूलों की वर्षा करते रहे ।मंच सज्जा का कार्य शिक्षिका श्वेता वर्मा द्वारा किया गया था। कार्यक्रम का संचालन कादंबरी एवं अनुष्का सोनी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के समापन में विद्यालय के प्रबंधक हर्ष श्रीवास्तव द्वारा शिक्षक के त्याग एवं तपस्या का गुणगान करते हुए कार्यक्रम के निष्कर्ष पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के संपूर्ण शिक्षक एवं शिक्षिका उपस्थित रहे एवं बच्चों का उत्साह वर्धन करते रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *