इनमिया वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए धमकी एसटीएफ

Spread the love

बलिया वसूली कांड:

इनमिया वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए धमकी एसटीएफ

कोण्टाडीह चौकी इंचार्ज समेत कई वांछितों पर है 25-25 हजार का ईनाम

एडीजी वाराणसी व डीआईजी आजमगढ़ ने छापेमारी कर अवैध वसूली का किया था भंडाफोड़

बलिया। वसूली कांड के फरार चल रहे इनामिया आरोपियों को पकड़ने के लिए एसटीएफ ने बुधवार को क्षेत्र के विभिन्न गांवों में छापेमारी की। हालांकि एसटीएफ के हत्थे कोई आरोपी नहीं लगा। एसटीएफ की टीम नरही थाना क्षेत्र के इलाके में चक्रमण करती रही और आरोपियों तक पहुंचने के लिए लिंक की तलाश करती रही। इसको लेकर क्षेत्र के आरोपियों के परिजनों में खलबली मची रही।

WhatsApp-Image-2024-03-14-at-8.02.26-AM
WhatsApp-Image-2024-03-14-at-8.02.28-AM
My-Fronrt-Baner-5-2048x1280
10
9
8
7
5
4
3
2
1
6
Shadow

बता दें कि यूपी बिहार के बार्डर स्थित भरौली चौराहा पर 24 जुलाई की रात एडीजी वाराणसी पीयूष मोर्डिया व डीआईजी वैभव कृष्ण ने छापेमारी कर नरही पुलिस की अवैध वसूली का भंडाफोड़ किया था। इस मामले में थानाध्यक्ष नरही, चौकी प्रभारी कोरंटाडीह समेत कई पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया था। थाना से लेकर चौकी तक के अधिकांश पुलिसकर्मियों का तबादला भी किया गया। मौके से अधिकारियों ने दो पुलिसकर्मी समेत 18 लोगों को गिरफ्तार भी किया था। हालांकि बाद में थानाध्यक्ष समेत चार अन्य भी पकड़े गए। इस प्रकरण की विवेचना आजमगढ़ के एएसपी शुभम अग्रवाल कर रहे हैं। करीब एक सप्ताह पहले बलिया एसपी विक्रांत वीर द्वारा इस मामले में फरार चल रहे क्रमशः आरोपी टनमन उर्फ चन्दन पुत्र स्व दीप चन्द निवासी सारिमपुर हनुमानघाट बक्सर बिहार, उप निरीक्षक राजेश कुमार प्रभाकर तत्कालीन चौकी प्रभारी कोरंटाडीह थाना नरही, जनपद आरक्षी दीपक कुमार मिश्र थाना नरही, संजय यादव पुत्र मनभरन यादव निवासी भरौली खास, अमित बिन्द पुत्र विजय बहादुर निवासी उजियार, गोलू राय उर्फ प्रवीण कुमार पुत्र पारस नाथ राय निवासी भरौली पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया था। अब यह सभी आरोपी फरार चल रहे है। जिन्हें गिरफ्तार करने के लिए नरही थाना क्षेत्र के कई गांवों में एसटीएफ ने छापेमारी की। लेकिन कोई भी आरोपी एसटीएफ के हाथ नहीं लगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *