भूख हड़ताल पर बैठे पूर्व प्रधान परमहंस सिंह

Spread the love

भूख हड़ताल पर बैठे पूर्व प्रधान परमहंस सिंह

फेफना रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर चल रहा धरना

Shadow

बलिया। क्षेत्रीय संघर्ष समिति के बैनर तले फेफना जंक्शन रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव सहित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर विगत 32 दिनों से धरना प्रदर्शन एवं अनशन चल रहा है। शनिवार को 72 घंटे के लिए भूख हड़ताल पर बैठे पूर्व प्रधान परमहंस सिंह का अनशन रविवार को भी जारी रहा। वहीं, क्षेत्रीय संघर्ष समिति के संयोजक जनार्दन सिंह द्वारा चार सितम्बर से आमरण अनशन पर बैठने की घोषणा किये जाने से रेलवे प्रशासन की बेचैनी बढ़ गई है। चार सितंबर से शुरू हो रहे आमरण अनशन को लेकर क्षेत्र में जोर-शोर से प्रचार-प्रसार करके क्षेत्रवासियों से अधिकाधिक संख्या में फेफना जंक्शन रेलवे स्टेशन पर पहुंचने की अपील की जा रही है। छात्रनेता एवं नौजवान गांव-गांव में भ्रमण कर जनसंपर्क कर रहे है। साथ ही उन दिन फेफना बाजार को बंद करने के लिए दुकानदारों से अपील की जा रही है। क्षेत्रीय संघर्ष समिति के संयोजक जनार्दन सिंह ने कहा कि हम अपनी मांगों को लेकर अडिग है। जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जायेगा, तब तक हम यहां से हटने वाले नहीं है। इस मौके पर पूर्व प्रधान हरेन्द्र यादव, हरिनाथ सिंह, गंगेश्वर सिंह, कौशल सिंह, ओमप्रकाश वर्मा, शिवाजी, हसन जावेद, राजेश गुप्त, रामइकबाल, मुन्ना गुप्त, लखी पाल, हरिशंकर कन्नौजिया, नंदलाल, आत्मा गिरी बबलू, संतोष सिंह सरदार कन्हैयालाल सिंह , सतीश उपाध्याय, अभिषेक सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *